सुनक की नई दिल्ली यात्रा की संभावना पर विचार
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की नयी दिल्ली यात्रा की संभावना पर भारत और ब्रिटेन विचार कर रहे हैं, लेकिन यह अंततः इस बात पर निर्भर कर सकता है कि क्या दोनों पक्ष बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर आगे बढ़ने के लिए लंबित मतभेदों को सुलझा पाएंगे या नहीं। मामले से अवगत लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष 28 अक्टूबर के आसपास यात्रा की संभावना तलाश रहे हैं। लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा महत्वाकांक्षी एफटीए को अंतिम रूप देने से जुड़ी हो सकती है। उक्त लोगों ने कहा कि समझा जाता है कि दोनों पक्ष एफटीए के 26 अध्यायों में से लगभग 24 को अंतिम रूप दे चुके हैं और अब वे कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क रियायतों समेत विवादास्पद मुद्दों पर जारी मतभेदों को दूर करके इसे अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों पक्ष इस बात की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या सुनक 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का मैच देख सकते हैं।
उक्त लोगों ने कहा कि यात्रा पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और यह इस बात पर निर्भर हो सकता है कि दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं या नहीं। सुनक पिछले महीने आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुनक ने शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.