रविवार, 22 अक्टूबर 2023

नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप, 4 बार झटके

नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप, 4 बार झटके 

अखिलेश पांडेय 
काठमांडू। नेपाल में रविवार शाम 5:18 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।
नेपाल के काठमांडु में रविवार की सुबह, किसी आम सुबह से अधिक व्यस्त थी। दुर्गा अष्टमी का दिन होने से लोग इस त्योहार की तैयारियों में लगे थे‌। पूजा-अनुष्ठान के लिए भागदौड़ जारी थी कि इसी बीच सुबह-सुबह धरती डोल उठी। लोगों को जैसे ही इसका अहसास हुआ। वह सब कुछ छोड़कर बाहर भागे। उनकी आंखों के डर था और जेहन में अप्रैल 2015 की वो दहशत जो यूं ही खामोश सन्नाटे की बीच उनकी  जिंदगी में चली आई और जिसका डर अब नेपालियों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।
बता दें कि नेपाल में रविवार सुबह चार बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इसकी तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप के ये झटके रविवार सुबह महसूस किए गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी कहा कि रविवार को नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किमी (35 मील) पश्चिम में धाडिंग में था. धादिंग जिले के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह बद्रीनाथ गैरे ने रॉयटर्स को बताया, “हमने बहुत तेज़ झटके महसूस किए। कुछ निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। ये झटके बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए, साथ ही भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये हैं। भूकंप 13 किमी (8.1 मील) की गहराई पर था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...