मोटर को निकालने के लिए कुएं में उतरे 3 लोग, मौत
संदीप मिश्र
सोनभद्र। फसल को पानी देने के लिए कुएं में लगाए गए मोटर को निकालने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत हो गई है। बेहोशी की हालत में कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल में ले जाये गए तीनों लोगों को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। तीन लोगों की एक साथ हुई मौत से अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवाड़ गांव के 30 वर्षीय दीपक गुप्ता पुत्र प्रेमनाथ गुप्ता अपने 26 वर्षीय भाई सूर्य प्रकाश एवं पड़ोसी बलवंत प्रजापति पुत्र बडू के साथ कुएं में लगे बिजली की मोटर को निकालने के लिए नीचे उतरे थे। काफी समय बाद तक भी जब तीनों बाहर नहीं निकले तो ऊपर जमा हुए लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबे को सुनते ही सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। गांव वालों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह कुएं में उतरकर तीनों को बाहर निकला गया और तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए तीनों लोग जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों लोगों के शव जब गांव में पहुंचे तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.