सबसे उम्रदराज कुत्ते की 31 साल की उम्र में मौत
अखिलेश पांडेय
लिस्बन। दुखद खबर आ रही है, दुनिया में सबसे उम्रदराज कुत्ते की 31 साल की उम्र में मौत हो गई। कुत्ते का नाम बॉबी था और उसका जन्म 11 मई, साल 1992 में हुआ था। बॉबी को फरवरी में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) द्वारा अब तक के सबसे उम्रदराज कुत्ते के रुप में मान्यता दी गई थी। शुद्ध नस्ल के राफ़ेइरो डो अलेंटेज़ो ब्रीड के बॉबी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लूये का रिकॉर्ड तोड़ा था। उसकी 1939 में 29 साल और पांच महीने की उम्र में मौत हो गई थी।
डॉ. करेन बेकर जोकि एक पशुचिकित्सक हैं, और बॉबी से कई बार मिले थे। उन्होंने फेसबुक पर कुत्ते के निधन की पुष्टि की है। डॉ. करेन बेकर ने लिखा, “इतिहास में हर कुत्ते से अधिक जीवित रहने के बावजूद, पृथ्वी पर उसके 11,478 दिन उन लोगों के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होंगे जो उससे प्यार करते थे।” उन्होंने आगे लिखा, “गॉडस्पीड, बॉबी…आपने दुनिया को वह सब सिखाया है, जो आप चाहते थे।”
GWR के मुताबिक, बॉबी ने अपना पूरा जीवन पुर्तगाल के गांव कॉन्केइरोस में लियोनेल कोस्टा और उनके परिवार के साथ बिताया है। उसका जन्म तीन भाई-बहनों के साथ एक आउटहाउस में हुआ था, लेकिन उस समय कोस्टा के परिवार में बहुत सारे जानवर थे।
कम पैसे की वजह से इसके पिता जोकि एक शिकारी थे, आमतौर पर नवजात पिल्लों को रखने के बजाय उन्हें दफना देते थे, पर बॉबी लकड़ी के ढेर की पिछे छिप गया। कुछ दिनों बाद कोस्टा और उसके भाई-बहनों ने उसे ढूंढ लिया और उसे तक तक छिपाकर रखा जब तक पिल्ले ने अपनी आंखें नहीं खोली थीं। कोस्टा ने इस साल की शुरूआत में कहा था कि हम जानते थे कि जब उसने अपनी आंखें खोलीं, तो मेरे माता-पिता उसे दफन नहीं कर पाएंगे।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.