बहुमंजिला इमारत में लगीं आग, 2 लोगों की मौत
कविता गर्ग
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत के भीतर भीषण आग लग जाने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग की चपेट में आकर लाखों की कीमत का माल जलकर राख हो गया है। फिलहाल मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
सोमवार को महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित महावीर नगर की पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया।
बिल्डिंग में लगी आग की लपटे 8 वीं मंजिला इमारत की पहली मंजिल तक ही फिलहाल सीमित होना बताई गई है। जानकारी मिलते ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका, एमएफबी और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई। दोपहर बाद हुए इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। दो लोगों की मौत हो जाने का भी समाचार मिल रहा है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटे की मशक्कत के बाद आज के ऊपर काबू पाया है। अनहोनी रोकने के लिए इलाके में बिजली की आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.