गलियारे के फेज-2 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे 'पीएम'
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गाजियाबाद में विभिन्न सुविधाओं से युक्त पहली रीजनल रैपिड ट्रेन तथा बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के फेज-2 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान शुक्रवार को गाजियाबाद में स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री गाजियाबाद में देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री तकरीबन डेढ़ घंटे तक गाजियाबाद में रहकर देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य मंत्री और गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मददेनजर सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले यातायात ज्यादा रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से महानगर के स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वह शुक्रवार को स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई की बजाय बच्चों को केवल ऑनलाइन पढ़ाई करायेंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.