22, 23 एवं 24 अक्टूबर को बिजली काउंटर खुलेंगे
संदीप मिश्र
लखनऊ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने वेस्ट यूपी के 14 जिलों के लिए बडा ऐलान किया है। इन जिलों में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर एवं अमरोहा शामिल हैं।
पश्चिमांचल के 14 जिलों में 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को अवकाश के बावजूद बिजली कैश काउंटर खुले रहेंगे। उपभोक्ता पावर कारपोरेशन की वेबसाइट uppcl.org अथवा pvvnl.org वेब पेज पर जाकर कन्ज्यूमर कार्नर के तहत घर बैठे बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
एमडी चैत्रा वी. ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले समस्त 14 जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर एवं अमरोहा के सभी बिजलीघरों के कैश काउंटर आज से लगातार तीन दिन सरकारी अवकाश होने के बाद भी खोले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.