सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 18 घायल

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 18 घायल 

संदीप मिश्र 
अलीगढ़। अलीगढ़ के अतरौली में छर्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए। ट्रैक्टर की टक्कर से अपने भाई के साथ मजार पर दर्शन करने जा रही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिलाओं व बच्चों समेत 18 लोग घायल हुए। घायलों का उपचार सीएचसी अतरौली में चल रहा है।
जिला एटा के गांव अंगदपुर निवासी संदीप सिंह की बेटी का सोमवार को मुंडन होना था। संदीप सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर नरौरा में मुंडन कराने गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे सभी लोग बच्ची का मुंडन करा गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। उसी समय सोनू निवासी वाजिदपुर, थाना जवां अपनी बहन मंजू पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी दानपुर, डिबाई को बाइक से मजार पर दर्शन कराने ले जा रहा था।
अतरौली में छर्रा पाली तिराहे पर पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा एक अन्य ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे चालक तेज रफ्तार से चला रहा था। उसने पहले बाइक सवार भाई- बहन में टक्कर मारी, फिर गंगा स्नान कर लौट रहे ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई।
इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी को आनन फानन सीएचसी ले जाया गया, जहां बाइक सवार मंजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। 
घायल सोनू पुत्र भीकम सिंह वाजिदपुर, जयदेवी पत्नी राकेश कुमार, कंचन पत्नी धर्मेंद्र, धर्मेंद्र, नित्या, एलेक्स, दिलीप कुमार, रूमा देवी पत्नी महाराज सिंह, अजय कुमार, श्याम सिंह, दिनेश, कुलदीप, पूनम पत्नी दिलीप, ऊषा पत्नी वेदराम, सावन श्री पत्नी वेदराम, देव श्री पत्नी लाखन सिंह, कौशल, वेदराम सिंह निवासीगण अंगदपुर, एटा।
कृषि उपयोगी वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां और परिजनों को बेधड़क गंगा स्नान आदि के लिए ले जाया जा रहा है। सरकार ने जबकि कृषि उपयोगी वाहन में सवारियां ले जाने की सख्त मनाही की हुई है। फिर भी ऐसे वाहन खुलेआम आवागमन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन आंखे बंद किए हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...