18 से 21 तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
पंकज कपूर
देहरादून/नैनीताल। आईएमडी ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 21 अक्टूबर तक राज्य में मौसम की भविष्यवाणी की है। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य में उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष जनपदों में जहां येलो अलर्ट जारी कर लोगों को गरजन आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि से सचेत किया है।
वही, मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की बात करते हुए चमोली जनपद में 18 अक्टूबर को बहुत हल्की बरसात तथा पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को बहुत हल्की बरसात की बात कही हैं। इस तरह 21 अक्टूबर तक राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में जहां हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। उधर उच्च हिमालय क्षेत्र में हो रही बरसात और बर्फबारी के बीच क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उधर आईएमडी ने सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने इस बीच नैनीताल में 27, भडसार में 32, बेतालघाट में 35, चोरगलियां में 27.5, धनोल्टी में 26, असरोरी सतपुली में 24.5, यम्केश्वर में 24, घाट में 23.5, हल्द्वानी में 23.2, बागेश्वर में 23.5, मसूरी में 22.1, कोटद्वार में 22, मोकमपुर में 21, पौड़ी में 21.5, कालाढूंगी रानीचोरी में 21 और द्वाराहाट में 20.5 मिली मीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है। नैनीताल में मंगलवार को सुबह हल्की वर्षा होने के बाद के बाद बादल छाये रहे। कभी-कभी धूप भी निकली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.