शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

योजनाओं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की: कौशाम्बी

योजनाओं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की: कौशाम्बी 

मण्डलायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित योजनाओं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत शेष रह गये।लाभार्थियों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों के रिक्त पदों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए रिक्तियों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये। उन्होंने मातृ मृत्यु सूचना एवं आडिट की समीक्षा के दौरान मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण आडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाने तथा कार्ययोजना बनाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियां को प्रत्येक सप्ताह आशा एवं ए0एन0एम0 के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संचारी रोगों के नियंत्रण/रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार बजट के सापेक्ष व्यय की समीक्षा के दौरान अपेक्षित व्यय न पाये जाने पर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमानुसार व्यय में प्रगति लाने के निर्देश दिए इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...