लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा युवक, गुहार
संदीप मिश्र
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील अंतर्गत एक गांव की रहने वाली आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ युवक द्वारा जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा। कई बार गर्भपात करने के लिए दवा भी दिया गया, लेकिन सफल नहीं हुए। अब आठ माह के गर्भ के साथ पीड़िता ने पुलिस उपाधीक्षक लालगंज व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर एवं पुलिस उपाधीक्षक लालगंज को दिए प्रार्थना पत्र में तहसील अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़िता ने बताया कि स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा शादी का झांसा देकर विगत 10 महीनों से लगातार शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा।
युवती को गर्भ का पता चला तो उसने व्यक्ति पर शादी का दबाव डाला, लेकिन उक्त व्यक्ति ने शादी करने की बजाय दो बार गर्भनिरोधक दवा दिया। वह दवा भी काम नहीं किया और पेट में गर्भ पलता रहा। युवती के गर्भ में वर्तमान समय में 8 माह का बच्चा पल रहा है। युवती का कहना है कि शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करता रहा, अब वह युवक शादी से मुकर रहा है। इस स्थिति में उचित वैधानिक कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.