महिलाओं को 'सिलाई मशीन' वितरित की: बागपत
अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को किया सिलाई मशीन का वितरण
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के माध्यम से एक कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन की प्रदेश अध्य्क्ष मितलेश अग्रवाल और बागपत की महिला विंग जिला अध्यक्ष वन्दना गुप्ता के प्रतिष्ठान पर रखा गया। जिसमे जरूरतमंद महिलाओं को सहायतार्थ सिलाई मशीन वितरित की गई।
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष वन्दना गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान कर समाज कल्याण में प्रेरणास्त्रोत बन रहा है, जिससे निर्धन परिवार की महिलाएं आत्मनिर्भर एवम् रोजगार प्राप्त कर सके व अपने परिवार के भरण–पोषण में सहयोग कर सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्धन परिवार की महिलाओं को आज सिलाई मशीन वितरित की गई है और आगे भी इसी प्रकार की मुहिम लगातार चलती रहेगी और आप सभी सधर्मी बंधुओ से भी विनम्र निवेदन है कि यदि आप भी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देना चाहते है, तो आप हमसे संपर्क करके हमारे साथ जुड़ने के लिए संपर्क करें।
अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह संस्था सशक्त कार्य करेगी।
अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के युवा जिला अध्यक्ष आकाश बंसल ने बताया कि ग्रामीण एवं कस्बों में भी अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज को बढ़ाया जाएगा ओर सभी को एक विचारधारा में जोडा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.