पुलिस के खिलाफ वकीलों में आक्रोश व्याप्त
संदीप मिश्र
बरेली। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद से प्रदेश भर के वकीलों में काफी आक्रोश है, जोकि लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों कई बार कार्य बहिष्कार करके वकील दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं यूपी बार एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल के आज दूसरे दिन भी पूरे प्रदेश में वकील धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बरेली में भी सैकड़ों वकील एकजुट हुए और न्यायिक कार्य बहिष्कार करके कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान वकीलों ने कुछ देर के लिए रोड पर जाम भी लगाया। जिसके बाद बरेली बार भवन के सामने पहुंचकर वकीलों ने मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया।
दरअसल, हापुड़ जनपद में बीते दिनों पुलिस की तरफ से वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में समूचे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। जिसके चलते बीते दिनों लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर अधिवक्ता कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज फिर वकीलों ने कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.