रविवार, 3 सितंबर 2023

मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक से गैंगरेप

मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक से गैंगरेप   

श्रीराम मौर्य    
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है।
यहां मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें एक आरोपी नेपाली मूल का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच राजस्व पुलिस से हटा कर रेगुलर पुलिस को सौंप दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना जखोली विकासखंड के एक गांव की है। गांव निवासी नाबालिग 23 अगस्त को जंगल में गाय को चुगाने के लिए गई थी। पीड़ित नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर है। इसी का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी घर आने पर स्वजन को दी।
नाबालिग के पिता इस घटना से सन्न रह गए और उन्होंने तत्काल इसकी तहरीर पटवारी को दी, जिसमें तीन आरोपितों को नामजद किया गया। पटवारी ने 25 अगस्त को मामला दर्ज किया और 26 अगस्त को मेडिकल कराकर अदालत में पीड़ित नाबालिग के बयान दर्ज कराए। इसी दिन पटवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मामला शुक्रवार को रेगुलर पुलिस रुद्रप्रयाग कोतवाली को हस्तांतरित किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर गहनता से विवेचना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...