7 वर्षीय मासूम के गले में फंसा गुब्बारा, मौत
संदीप मिश्र
चंदौली। खेलने के लिए खरीदा गया गुब्बारा जब फटने के बाद रबड़़ के रूप में तब्दील हो गया तो 7 साल का मासूम उसे मुंह में रखकर चबाने लगा। लेकिन इस दौरान गुब्बारा उसके गले में फंस गया जिससे उसकी सांसे भी हलक के भीतर ही अटक गई। परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत हो जाने की बात सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर इलाके के गांव बहेड़ी के रहने वाले पंकज खरवार के 7 साल के बेटे अभिनव ने स्कूल से आने के बाद घर के नजदीक से गुब्बारा लेकर फुलाया था। खेलते समय यह नाजुक गुब्बारा फूट गया और इससे नाराज हुआ अभिनव फुटे हुए गुब्बारे को मुंह में रखकर चबाने लगा। इस दौरान गुब्बारे का फूटा हुआ भाग उसके गले के भीतर चिपक गया।
जिससे वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा।
शमामले की जानकारी मिलते ही परिजन बालक को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तत्काल ही परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिनव की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.