नशा देकर पति ने जीजा व भाई के हवाले की पत्नी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी परिषद स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थाना बुढाना क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर निवासी एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई कार्यवाही की गुहार। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति गौरव ने उसे झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उससे प्रेम विवाह कर लिया था। उसके बाद पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने लगा, महिला का ये भी आरोप है कि उसका पति ने उसे नशे की गोली खिलाकर उसे अपने जीजा अंशुल और चाचा के लड़का अभिनव से अवैध संबंध बनवाएं।
जिसके बाद पीड़ित महिला ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां पहुंचकर महिला ने एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिसमें पीड़ित महिला ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उसके गांव के पूर्व प्रधान लोकेश शर्मा ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है कि अगर तुमने कोई भी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़ित महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.