बदसलूकी: थाने में पहुंची पीड़िता के उतरवाएं कपड़े
संदीप मिश्र
कानपुर। रास्ते में युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता जांच के नाम पर थाने में पुलिस उत्पीड़न का शिकार हो गई।
आरोपी के सामने ही लड़की के कपड़े उतरवाए गए और महिला कांस्टेबल द्वारा उसके फोटो खींचे गए। थाने में हुए इस उत्पीड़न से बुरी तरह से डरी लड़की को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनपद के साढ थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान की 16 वर्षीय छात्रा के साथ गांव के ही रहने वाले अमन कुरील द्वारा स्कूल से आते-जाते समय छेड़छाड़ की जाती थी। युवक ने लड़की के फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाते हुए वायरल कर दिया था। एक दिन फोन छीनकर लड़की के साथ मारपीट भी की गई थी। घर में शिकायत करने के बाद भी अमन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पीड़ित किसान की ओर से 3 सितंबर को साढ थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी गई।
पुलिस ने अमन के खिलाफ छेड़खानी, पोक्सो एक्ट एवं जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेटी को जांच के नाम पर थाने बुलाया और वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने जांच के नाम पर आरोपी युवक के सामने ही उसकी बेटी के कपड़े उतरवा दिए।
जिससे बुरी तरह से तनाव में आई लड़की की तबीयत बिगड़ गई और पिछले तीन दिनों से वह हाइलाइट अस्पताल में भर्ती है।
इस मामले को लेकर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में किसान की ओर से लगाए गये आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.