रविवार, 17 सितंबर 2023

पीएम ने जन्मदिन पर देश को नायाब उपहार दिए

पीएम ने जन्मदिन पर देश को नायाब उपहार दिए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर PM मोदी ने आज देश को नायाब उपहार दिए। पीएम मोदी ने आज दिल्ली में यशोभूमि नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर का उद्घाटन किया।
वहीं, आज पीएम विश्वकर्मा योजना की भी लॉन्चिंग की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका में ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ यानी ‘यशोभूमि’ के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट की लागत 5,400 करोड़ रुपये है।इसके साथ ही द्वारका में नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी किया।
बता दें कि यशोभूमि एक बहुत बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें कई प्रदर्शनी हॉल और दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं। कन्वेंशन सेंटर का विश्वस्तरीय प्लेनरी हॉल तो आने वालों को विश्वस्तरीय अनुभव देगा। इस पूरे सेंटर के निर्माण की लागत 5400 करोड़ रुपये है।
कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का परिसर 8 लाख 90 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां 11 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के बैठने की क्षमता है। कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 15 सम्मेलन कक्ष हैं, जबकि 13 बैठक कक्ष हैं और साथ ही ग्रैंड बॉलरूम का भी निर्माण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...