रविवार, 3 सितंबर 2023

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन  

संदीप मिश्र    
बरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र में मानक को ताक पर रखते हुए खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आज स्थानीय महिलाओं और लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है जब से यहां पर शराब की दुकान और कैंटीन खुली है, जब से इलाके में अराजक तत्वों का बोलबाला है।
महिलाओं और लड़कियों के गुजरने पर शराबी उन पर फब्तियां कसते हैं। इस दौरान लोगों ने रास्ता जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। 
दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहमतगंज में लोहा मंडी के बाग अहमद अली खां मोहल्ले की है। जहां स्थित साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज से महज 40 मीटर दूरी पर मानकों को ताक पर रखते हुए प्रशासन द्वारा शराब भट्टी का लाइसेंस जारी कर दिया गया। जबकि स्कूल से कम से कम 100 मीटर दूरी होनी चाहिए। वहीं यहां चंद कदमों की दूरी पर एक मंदिर भी स्थित है। लेकिन मानक पूरे न होने के बावजूद प्रशासन ने यहां शराब भट्टी खुलवा रखी है। जिसके पास में एक कैंटीन भी शुरू हो गई है। जिसके चलते यहां शराबी प्रवृति के लोग एकजुट होते हैं, जो भट्टी पर शराब पीने के साथ कैंटीन पर खाते हैं। 
इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों और शिक्षकाओं समेत मंदिर जाने वाली महिलाओं से शराबी छेड़छाड़ करते हैं। वहीं उन पर अभद्र फब्तियां भी कसते हैं। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। जिससे माहौल खराब होने के चलते महिलाएं इलाके में आने से कतराती हैं, जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों की ग्राहकी भी प्रभावित होती है।
इन्हीं सब समस्या से निजात पाने के लिए आज एकजुट हुई इलाके की महिलाओं और लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से शराब भट्टी का लाइसेंस रद करने की मांग की है। साथ ही सभी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...