समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन
संदीप मिश्र
मिर्जापुर। शनिवार को शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर डीआईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी के साथ थाना चील्ह पर, एसपी मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व उपजिलाधिकारी के साथ थाना चुनार पर उपस्थित रहकर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा थाना कोतवाली शहर पर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली कटरा पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कछवां पर, तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना हलिया पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना जिगना व सन्तनगर पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना ड्रमण्डगंज पर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना अदलहाट पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना जमालपुर पर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व तहसीलदार द्वारा थाना अहरौरा पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना राजगढ़ पर सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कुछ का निस्तारण, कुछ में निस्तारण हेतु जिम्मेदारों को दिए निर्देश
थाना कोतवाली शहर पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना कोतवाली कटरा पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना पड़री पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना लालगंज पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 6 निस्तारित, थाना हलिया पर 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना जिगना पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना सन्तनगर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 4 निस्तारित, थाना चुनार पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 5 प्रार्थना पत्र 1 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.