बुधवार, 20 सितंबर 2023

इस तालाब में तैरने वाला कभी नहीं डूब सकता

इस तालाब में तैरने वाला कभी नहीं डूब सकता 

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमें अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सच में हैरत में डाल देने वाला है।
ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर हाल ही में ये वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक शख्स बेहद छोटे से तालाब में लेटा हुआ है। ये एक नखलिस्तान है जो मिस्र में पाया जाता है। सीवा ओएसिस के नाम से मशहूर पानी का ये स्त्रोत अपने में बेहद अनोखा है। वो इसलिए क्योंकि इसमें तैरने वाला कभी नहीं डूब सकता। आप इसे जादुई समझेंगे, पर ये विज्ञान का नतीजा है।
बता दें मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान में सीवा ओएसिस मौजूद है, जो प्राकृतिक स्प्रिंग है। ये जगह कायरो से 500 कीलोमीटर दूर है। अगर आपको तैरना नहीं आता, तो भी आप आसानी से इसमें जाकर तैर सकते हैं और आपको डूबने का डर भी नहीं सताएगा। वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति पानी के ऊपर तैरता दिख रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी बिस्तर पर लेटा है। वो अंदर डूब ही नहीं रहा है। आपको बताते हैं कि इसके पीछे की वजह आखिर क्या है ? दरअसल, इस पानी में नमक की मात्रा 95 फीसदी है। इस वजह से पानी का घनत्व काफी ज्यादा बढ़ जाता है। घनत्व जितना ज्यादा होगा, पानी में डूबना उतना मुश्किल होगा। 
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसे 61 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने कहा कि डेड सी में भी ऐसा ही होता है। वहीं एक ने कहा कि सीवा ओएसिस में नमक बहुत ज्यादा है। क्योंकि, बारिश की वजह से आसपास के पहाड़ों का पानी भी इसमें बहकर आता है, जिसके कारण इसमें नमक मिल जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...