गूगल इंक ने एआई-पॉवर्ड मंगल सर्च को पेश किया
गूगल ने पेश किया एआई-पॉवर्ड मंगल सर्च करने का तरीका
अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सोशल नेटवर्क साइट गूगल पर अब सर्च करने का तरीका बदल गया है। गूगल इंक ने एआई-पॉवर्ड मंगल सर्च को पेश किया है। यह नया तरीका भारत के साथ जापान में भी उपलब्ध है। नई एआई-संचालित खोज सुविधा, जिसे एसजीई (सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस) कहा जाता है, इन बाजारों में गूगल की खोज लैब्स के माध्यम से उपलब्ध होगी। यह एक नई सुविधा पेश करेगी, जिसका उद्देश्य एआई-संचालित जवाब में जानकारी ढूंढना आसान बनाना है। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, इस हफ्ते हमने अमेरिका के बाहर भारत और जापान में सर्च लैब्स लॉन्च कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.