एशियन गेम्स में भारत ने 9वां स्वर्ण पदक जीता
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारत की झोली में 9वां स्वर्ण पदक आया है। एशियन गेम्स के सातवें दिन रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने भारत के लिए मिक्स्ड डबल्स टेनिस में गोल्ड मेडल जीता। दोनों ने शुरुआती सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी की। साल 2002 एशियन गेम्स के बाद से टेनिस में भारत को हर बार गोल्ड मेडल मिला है। रोहन बोपन्ना दो बार के एशियाई चैंपियन हैं।
प्रीति और लवलीना ने जीता पदक
वहीं इससे पहले भारतीय मुक्केबाज प्रीति और लवलीना ने अपने-अपने वर्ग में मेडल पक्का किया। वहीं इससे पहले निशानेबाजी में सरबजोत और दिव्या ने सिल्वर मेडल जीता। दोनों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम शूटिंग स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया लेकिन अंततः शनिवार को चीन के बोवेन झांग और चीन के रैनक्सिन जियांग से हार गए और एशियाई खेलों में रजत पदक जीता। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आज
वहीं इससे पहले टेबल टेनिस में भारत के मानव ठक्कर और मानुष शाह की जोड़ी को हार मिली. उन्हें कोरिया की जोड़ी ने 3-2 से हराया। आज भारत बास्केटबॉल में पुरुष और महिला टीम का अपना-अपना क्वार्टर फाइनल मैच होना है। वहीं बैडमिंटन में भी आज भारत के सेमीफाइनल मैच होने हैं। इसी तरह तैराकी, घुड़सवारी में भी आज मैच है। पुरुष हॉकी टीम का शाम को पाकिस्तान से मैच होना है।
आज और पदक आने की है उम्मीद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.