अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए
शैलेंद्र श्रीवास्तव
आजमगढ। एटीएस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बरामद करते हुए पांच लोगों को आजमगढ़ तथा एक को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोग विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को लोकल में परिवर्तित करने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप तथा कंप्यूटर आदि साजो सामान बरामद किया गया है।
दरअसल एटीएस को उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। एटीएस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज आजमगढ़ एवं मिर्जापुर में संचालित किया जा रहे हैं। जहां इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास करते हुए विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय कॉल कराई जाती थी। जिससे कॉल करने वाले की पहचान नहीं हो रही थी और सरकार को भी राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा था।
वाराणसी की एटीएस टीम ने जिले की नगर कोतवाली सरायमीर निजामाबाद तथा सिधारी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की इस दौरान टीम द्वारा सिधारी के गोरडीह खालसा निवासी नदीम अहमद, मोहल्ला बबुवान के रहने वाले दीवान बसरका, गंभीरपुर के शमीम, निजामाबाद के हुसेनपुर बड़ा गांव निवासी कलीम तथा नगर कोतवाली के बाद बहादुर मोहल्ला निवासी फारूक करीम को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरेश नगर से मुन्ना कुरैशी को पकड़ा गया है। इन सभी के पास से सात सिम बॉक्स, 234 सिम, दो नेपाली सिम, 79 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू तथा 21 राउटर बरामद हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.