रविवार, 24 सितंबर 2023

भारतीय टीम ने 399 रन का स्कोर बनाया

भारतीय टीम ने 399 रन का स्कोर बनाया 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का स्कोर बनाया है। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर 383/6 था, जो 2013 में बेंगलुरु में आया था।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (105) और शुभमन गिल (104) ने शतक लगाए। इनके अलावा केएल राहुल (52) और सूर्यकुमार यादव (72*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। भारत से पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज गायकवाड़ महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।
शुरुआती झटके के बाद गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। श्रेयस ने 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में 105 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए। शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वनडे में गिल का यह छठा शतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतक लगाया है कप्तान राहुल ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्हें अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव का अच्छा साथ मिला।
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार ने कैमरून ग्रीन के ओवर में 4 छक्के भी लगाए। कप्तान राहुल 38 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।
अंत तक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की और से कैमरून ग्रीन ने अपने 10 ओवर में 103 रन देते हुए 2 विकेट लिए। एडम जैम्पा ने 1 सफलता हासिल की। जोश हेजलवुड ने भी 1 विकेट चटकाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...