स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत
नरेश राघानी
बाड़मेर। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद वापस लौट रही स्कूली बच्चों की बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्कूल बस के टक्कर लगते ही परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में प्रिंसिपल एवं एक छात्रा की मौत हो गई है। घायल हुए 27 स्टूडेंट्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाड़मेर के देतानी के मॉडर्न स्कूल की बालिकाएं सांचौर में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गई थी। शनिवार की देर रात खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गई बालिकाएं स्कूल बस में सवार होकर वापस लौट रही थी। बाड़मेर जिले के रामसर पुलिस थाना क्षेत्र के सालो गांव के पास पहुंचते ही भारत माला सड़क मार्ग पर यह स्कूल बस हाईवा ट्रक से टकरा गई।
दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के लगभग पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसकी एक साइड पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घायलों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से स्कूली बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और घायल हुए 27 बच्चों को अस्पताल में भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के ट्रीटमेंट को लेकर चिकित्सकों से बातचीत की। इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एक छात्र की मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.