21 से 25 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। जनपद में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक सभी स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान बंद किया जा सकते हैं। जिले के कई स्कूलों ने अपने यहां शिक्षारत छात्र-छात्राओं को मैसेज भेजकर इस बाबत सूचना भी दे दी है। इसके अलावा परीक्षाओं की तारीख में भी स्कूल प्रबंधन की ओर से बदलाव कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसे लेकर कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है।
दरअसल गौतम बुद्ध नगर के मेट्रो सिटी नोएडा में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इस दौरान 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर के बीच मोटो जीपी रेस का आयोजन भी नोएडा में किया जाएगा। कुछ निजी स्कूलों की ओर से अपने यहां शिक्षारत बच्चों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ट्रेड इंटरनेशनल एग्जिबिशन की वजह से जिले के स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का यह फैसला लिया गया है। नोएडा में आयोजित होने जा रही प्रदर्शनी की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में होने वाली वृद्धि और इस दौरान लगने वाले जाम की संभावनाओं को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.