शनिवार, 30 सितंबर 2023

प्यार में इस्लाम कबूला, 14 साल बाद हत्या

प्यार में इस्लाम कबूला, 14 साल बाद हत्या   

इकबाल अंसारी    
मुंबई। मुम्बई से सटे मुंब्रा इलाके के आंबेडकर नगर से एक हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा माकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह घरेलू विवाद है, पुलिस ने मृतका के पति विजय ऊर्फ समीर कमलनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले हिंदू था और उसने जरीन नाम की मुस्लिम लड़की से निकाह कर इस्माल कबूल कर लिया था। दोनों की 14 साल पहले शादी हुई थी और उनका बेटा भी है जो साथ में रही रह रहा था।
पत्नी के सिर पर हथोड़ा मारकर की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पति पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। जिसकी वजह से वो पत्नी से अलग भिवंडी इलाके में रह रहा था। मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर की दोपहर विजय ऊर्फ समीर कमलनाथ मिश्रा हाथ में हथौड़ा लेकर अपनी पत्नी को जान से मारने के इरादे से उसकी मां के घर पहुंचा। घर में घुसते ही उसने पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके पर जरीन की मौत हो गई। इस दौरान मृतका की मां ने उसे बचाने की कोशिश की जिसमें वो भी घायल हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी जरीन के सिर पर हथौड़े से हमला किया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। उसे नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं आरोपी विजय उर्फ समीर कुछ सेल की बैटरी को जॉइंट कर उसमें टेप लगाई और वायर लगाकर नकली बम बनाकर बीच बचाव करने आए लोगों को डराया भी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...