सिराज ने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। सिराज ने पहली बार इस साल जनवरी में शीर्ष स्थान हासिल किया था और मार्च में जोश हेजलवुड ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उनके यादगार और घातक प्रदर्शन के बाद उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान पर छलांग लगाई है। उनके प्रदर्शन ने भारत को अपना आठवां एशिया कप खिताब जीतने के लिए 10 विकेट से जीत हासिल करने में सक्षम बनाया। सिराज के लिए एशिया कप-2023 शानदार रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 12.2 की औसत से 10 विकेट लिए। रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले अन्य गेंदबाजों में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब-उर रहमान (दो स्थान ऊपर चौथे स्थान पर) और राशिद खान (तीन स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर) शामिल हैं। इंग्लैंड के पेस ऑलराउंडर क्रिस वोक्स 11वें स्थान पर हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के पेसर लुंगी एनगिडी 21वें स्थान पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.