शनिवार, 5 अगस्त 2023

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हंगामा

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हंगामा    

संदीप मिश्र 

मोरना/ककरौली। गांव टंढेड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा कर हंगामा किया। विवाहिता के पति, ससुर, सास व जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी रवि ने थाना ककरौली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन मीनू की शादी सात जुलाई 2022 को गांव टंढेड़ा निवासी प्रदीप के साथ हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही ससुराल वाले दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। शुक्रवार की रात्रि दो बजे ससुराल पक्ष से फोन पर मीनू की मौत की सूचना दी गई। परिजन टंढेड़ा पहुंचे तो उन्हें बेटी मृत हालत में मिली।

मायका पक्ष के लोगों ने हंगामा कर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर व जेठानी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पति प्रदीप, ससुर वेद सिंह, सास धर्म कौर व जेठानी सुधा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुनील कसाना ने कहा कि आरोपी घर से फरार है। मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी के मुताबिक प्रदीप डाक विभाग में बाबू है, जो फिलहाल सहारनपुर में ट्रेनिंग पर गया हुआ था। घर पर मीनू के अलावा उसके सास-ससुर ही थे। मीनू करीब नौ माह की गर्भवती थी। शुक्रवार की रात मीनू की तबियत अचानक बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...