'सशक्त बहना उत्सव योजना' का किया शुभारंभ
श्रीराम मौर्य
देहरादून। प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरूआत की है। सीएम धामी ने इस योजना का गुरुवार को सचिवालय में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियों के एक ऐसे ही स्टॉल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया।
महिलाओं ने किया सीएम धामी का आभार व्यक्त
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्करल सिंह धामी का आभार जताते हुए उन्हें राखी बांधी। इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में आज से “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों व एकल उद्यमी बहनों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प उत्पादों के विपणन हेतु प्रत्येक जनपद में ब्लॉक स्तर पर चिन्हित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।
सभी से की इस योजना के तहत बने सामान को खरीदने की अपील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.