शनिवार, 12 अगस्त 2023

अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल

अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल 

नरेश राघानी   
जयपुर। किसानों के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जहां किसानों की मेहनत पर खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि एक बार फिर से फसलों पर टिडि्डयों के हमले का खतरा बढ़ चुका है। जिसका एक सर्वे सामने आया है। सर्वे में राजस्थान के कई जिलों में टिड्डियों के 155 स्पॉट मिले हैं।
मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल
जैसलमेर से 150 किलाेमीटर दूर मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल 150 हेक्टेयर खेतों में डेरा डाले बैठा है। हालांकि, ये अभी अंडों से निकले ही हैं, लेकिन, तेजी से इनकी तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी इसे कंट्रोल करने का दावा कर रहे हैं।
राजस्थान के ये इलाके बन सकते हैं सेंटर
टिड्‌डी विभाग के डॉ. वीरेंद्र बताते हैं- पिछले कुछ सालों से रेगिस्तानी इलाकों में जून-जुलाई में बरसात के बाद से ही टिड्‌डी का खतरा बढ़ जाता है। थार में टिड्‌डी पाक की तरफ से आती रही हैं।
इस बार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। ऐसे में यहां हरियाली बढ़ी और जमीन में नमी भी। इसके चलते टिड्‌डी के पनपने के लिए पारिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...