लोकायुक्त जांच, पालिका में भ्रष्टाचार का खुलासा
दुष्यंत टीकम
अनुपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका में आज लोकायुक्त और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम और पुलिस ने बिजुरी नपा से गायब 47 लाख कीमत के जनरेटर को शैलेश शुक्ला के खेत के पास से जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिजुरी नगर पालिका में सामग्री खरीदी में हुई अनियमितता की जांच की जा रही है। जिसमें बताया गया कि बिजुरी नगर पालिका ने 47 लाख रुपए का 900 किलोवाट का जनरेटर खरीदा। सप्लायर का कहना है कि 250 केवी का जनरेटर सप्लाई किया गया था, जबकि एमआर ट्रेडर्स मनेंद्रगढ़ का कहना है कि जनरेटर नगर पालिका को 47 लाख में बेचा गया था।
स्थानीय व्यवसायी शैलेश शुक्ला के मुताबिक जेनरेटर किराये पर दिया गया था। नगर पालिका ने किराया नहीं दिया। इसके बाद जेनरेटर वापस उनके घर लाकर रख दिया गया। जबकि नगर पालिका द्वारा 900 केवी जनरेटर की खरीद दिखाई गई थी। जांच में पाया गया कि मनेंद्रगढ़ एमआर ट्रेडर्स द्वारा नगर पालिका को 250 केवी जनरेटर की आपूर्ति की गई थी। नगर पालिका ने 47 लाख रुपए में जनरेटर खरीदना बताया है, जबकि लोकायुक्त जांच में जनरेटर 17 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा जाना बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.