गुरुवार, 10 अगस्त 2023

कितनी गौशाला है, गौशालाओं का काम ?

कितनी गौशाला है, गौशालाओं का काम ? 

सुरेंद्र कुमार एडवोकेट
गाजियाबाद। जनपद स्थित लोनी में गौशालाओ और पशु चिकित्सालय के होते हुए भी गौवंश बिना इलाज के क्यों मर रहे हैं ? गोधन और सांड हर तिराहे चौराहे पर गौ सेवकों, गौशालाओं तथा नगरपालिका, सरकार के कार प्रबंधन की खिल्ली उड़ाते हुए आए दिन उक्त गौधन और सांड आखिर खुलेआम घूम कर, किसी ना किसी मोटर सड़क दुर्घटना, या किसी मानव के साथ कोई ना कोई जान लेवा हादसा करित कर रहे हैं ?
गौधन, छुट्टा पशुओं और सांड के खुला घूमने के कारण गौ धन/पशुओं के जीवन की सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय जीवन के लिए भी संकट है संकटकारी है। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
शासन-प्रशासन और माननीय जनप्रतिनिधियों /चौकीदारों को इसका संज्ञान लेने की जिम्मेदारी है? गौशालाओ के होते हुए गोधन/छुट्टा पशुओं और सांड खुलेआम घूम रहे हैं, हादसे हो रहे हैं, जन जीवन की मृत्यु हो रही है, मानव जीवन और पशु संसाधनों के लिए जान लेवा संकट हो रहा है?उक्त कारकों का निवारण होना चाहिए? और इनके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई/ रिपोर्ट दर्ज कर सुनिश्चित की जानी चाहिए?
आखिर गोसेवक /गौशालाओं के नाम पर कब तक सरकारी धन संसाधनों की लूट का भ्रष्टाचार/ धंधा चलेगा? आम आदमी की भावनाओं को कब तक धर्मांध भ्रष्टाचार की आग में छुपाकर गोधन, पशुधन और मानव जीवन के लिए संकट पैदा किए जाते रहेंगे? शासन-प्रशासन इसका संज्ञान लेकर, जिम्मेदारी जवाबदेही और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें? और जिम्मेदार लोगों के प्रति के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई आदेश/निर्देश सुनिश्चित करें?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...