आदिवासियों के लिए काम कर रही है सरकार
ओमप्रकाश चौबे
रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस पर मैं हमारे आदिवासी समुदायों का सम्मान करना चाहूंगा, जो हमारी भूमि और परंपरागत ज्ञान के सच्चे संरक्षक हैं। हमारे आदिवासी समुदाय, आने वाली पीढिय़ों के लिए हमारी विरासत को सुरक्षित रखने में हमेशा सबसे आगे रहे हैं। एक समाज के रूप में, हम अपने आदिवासी भाईयों और बहनों से, अपने मूल्यों की अंत तक रक्षा करने की शक्ति के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
मैं छत्तीसगढ़ सरकार को 'विश्व आदिवासी दिवस' की शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई की सरगुजा इस वर्ष उत्सव की मेजबानी कर रहा है। सरगुजा का छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक विशिष्ट गौरवपूर्ण स्थान हैै।
विभिन्न नृत्य और संगीत परंपराओं से सराबोर छत्तीसगढ़ की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता पर गर्व करने के लिए प्रेरित करती है। मैं इस संस्कृति को दर्शकों के बड़े समूह तक पहुँचाने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करना चाहूंगा। मैं आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई देना चाहता हूं। वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने से लेकर गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक, छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील नीतियां हमारे आदिवासी समुदायों के लिए सम्मानपूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। अंत में, मैं अपने आदिवासी भाईयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मैं समाज में आपके अमूल्य योगदान के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद देना चाहूंगा।
सरकारी बंगला वापस मिलने पर बोले राहुल गांधी- पूरा हिन्दुस्तान मेरा घर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 12, तुगलक लेन पर स्थित उनका सरकारी बंगला फिर से आवंटित कर दिया गया है। इससे पहले, मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक के बाद सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी। उन्होंने राहुल को बंगला आवंटित करने के लिए पत्र जारी कर दिया है, जिसमें वह 2004 में सांसद बनने के बाद से रह रहे थे। मालूम हो कि समिति की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद राहुल को अप्रैल में घर खाली करना पड़ा था।
बंगला खाली करने पर नोटिस पर मचा था बवाल
बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस ने कहा था कि निष्कासन नोटिस भेजने में लगने वाला समय अक्सर बहुत लंबा होता है। कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि गुलाम नबी आजाद जैसे कुछ नेता अभी भी अपने आधिकारिक बंगले में रह रहे हैं, जबकि वे 2022 में ही राज्यसभा से रिटायर्ड हो चुके हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी। इस तरह राहुल को 137 दिनों के बाद संसद में वापस आने की इजाजत मिली थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और तीन बार इस सीट से सांसद रहे। उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता था। राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.