पति ने पत्नी व प्रेमी की बेरहमी से हत्या की
दुष्यंत टीकम
ग्वालियर। सेमरी गांव में 3 अगस्त को एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। सेमरी निवासी मुरारीलाल बघेल ने पत्नी महादेवी बघेल और इकहरा गांव के रहने वाले उसके प्रेमी धर्मेंद्र जाट को दौड़ा-दौड़ा कर मार डाला।
घटना की खबर लगते ही एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं पुलिस ने घटना के बाद पति मुरारीलाल को हिरासत में ले लिया है वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि, सेमरी गांव में रहने वाले मुरारी लाल बघेल की पत्नी महादेवी ने कुछ महीनों पहले पति के बड़े भाई यानी जेठ रामेश्वर बघेल पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में 3 अगस्त को राजीनामे के लिए सिमरी गांव में पंचायत होनी थी। इस पंचायत के पहले ही महादेवी का धर्मेंद्र जाट भी पहुंच गया। यहां वह महादेवी से खेत पर बात कर रहा था। इस बात की जानकारी लगते ही मुरारी और रामेश्वर सहित परिवार के लोग नाराज हो गए।
कुल्हाड़ी-बंदूक से किया हमला
इसके बाद विवाद गहरा गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुरारी और उसके भाई सहित अन्य लोगों ने महादेवी और उसके प्रेमी धर्मेंद्र जाट पर हमला कर दिया। दोनों ने बचने के लिए भागने की कोशिश की। लेकिन पति मुरारी और लोगों ने मिलकर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से मारा। धर्मेंद्र की कनपटी पर गोली भी मारी गई।
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
घटना की खबर लगते ही गिर जोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति मुरारीलाल बघेल को हिरासत में ले लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से एसपी राजेश सिंह चंदेल भी घटनास्थल पर पहुंचे। दूसरी ओर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी जांच के लिए सेमरी गांव पहुंच गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र के महादेवी से प्रेम संबंध थे। इसको लेकर महादेवी के पति मुरारीलाल सहित पूरा परिवार नाराज था। बताया जाता है कि इस मामले में परिवार ने प्रेमी धर्मेंद्र जाट और महादेवी को समझाइश भी दी थी, लेकिन दोनों माने नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.