पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव
राजेश ओबरॉय
करनाल। असामाजिक तत्व राज्य की स्थिति को शांत नहीं होने दे रहे हैं। तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के एक धार्मिक स्थल के भीतर घुुस जाने से समालखा कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। धार्मिक स्थल में घुसने के बाद की गई नारेबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल में घुसे लोगों को खदेड़कर बाहर निकाला।
दरअसल पानीपत के समालखा कस्बे में उत्साही युवकों द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान उत्साहित हुए युवाओं की यह भीड़ एक धार्मिक स्थल के भीतर घुस गई। जहां जमकर नारेबाजी की गई। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। बुधवार को इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवाओं का ग्रुप अपने हाथों में डंडे लिए हुए हैं और वह तिरंगा के साथ अन्य झंडा भी लिए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे उत्साही युवा सराय मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर जाकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ युवक जबरदस्ती धार्मिक स्थल के भीतर घुस जाते हैं।
युवाओं की यह भीड़ उस समय बाहर निकलती है, जब मौके पर पहुंची पुलिस डंडा लेकर उन्हें खदेड़ते हुए बाहर निकालती है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा है कि हम मिली शिकायत की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उधर समालखा थाना प्रभारी ने कहा है कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर एक्शन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.