इश्क ने किया ऐसा हाल, कोई मालामाल कोई कंगाल
मदन प्रजापति
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान कल तक दाने-दाने को मोहताज था। आटे से लेकर दाल-चावल खरीदने के लाले पड़े हुए थे। अब उसी पाकिस्तान में भारत से भागकर गई अंजू पर दौलत बरसाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भागकर भारत आई है उसके खाने के लाले पड़े हुए हैं। सचिन के घर की माली हालत ठीक नहीं है। दरअसल प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान गई अंजू को वहां के एक बिजनेसमैन ने फ्लैट और ढेरों गिफ्ट तोहफे के रूप में दिए हैं। अंजू को पाकिस्तान की पांच-पांच कंपनियों से जॉब के लिए ऑफर दिए गये हैं।
अलवर की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की पीछे खुफिया साजिश होने की आशंका एक बार फिर से साबित होती दिख रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कल तक दाने-दाने को मोहताज था। लोगों को एक वक्त का भी खाना नसीब नहीं हो रहा था। अब उसी पाकिस्तान में भारत से भागकर गई अंजू पर दौलत बरसाई जा रही है। ऐसे में पाकिस्तानी साजिश का शक और गहराता जा रहा है।
अंजू को कथित तौर पर पाकिस्तानी नसरुल्ला से फेसबुक पर प्यार हुआ था। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, एक स्थानीय व्यापारी ने अंजू को करीब 40 लाख रुपये का एक फ्लैट तोहफे में दिया है। अंजू को घर के कागजात सौंपने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। उर्दू में लिखे कागजात पर अंजू की तस्वीर लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.