घटिया निर्माण में लगे ठेकेदार, मनमानी पर उतारू
विधुत फीडर कोखराज राला में घटिया सामग्री से ठेकेदार कर रहे निर्माण
तीसरे किस्म की ईट मानक से कम, सीमेंट काफी हल्का, दरवाजा लगा कर भवन खड़ा करने में लगे हैं ठेकेदार
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के कोखराज राला में विद्युत विभाग द्वारा निर्माण कराए जा रहे फीडर के ठेकेदार घटिया निर्माण में लगे हैं। लेकिन, विद्युत विभाग के अधिकारी चैन की बंसी बजा रहे हैं। भवन निर्माण में तीसरे दर्जे की ईट खुले आम प्रयोग हो रहा है। तीसरे दर्जे की ईंट से भवन बनाया जा रहा है। जो हल्के दबाव में टूट रहा है। मानक से कम सीमेंट का मिश्रण किया जा रहा है। बिल्डिंग में लगाए जाने वाले दरवाजे भी काफी हल्के हैं। जमकर कमीशन खोरी हो रही और ठेकेदार मनमानी पर उतारू है।
लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अभी तक घटिया निर्माण पर रोक लगाने का प्रयास शुरू नहीं किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग में निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामान लगाकर ठेकेदार जर्जर भवन बनाने को तैयार है। लेकिन अभी तक विद्युत अधिकारियों ने घटिया निर्माण की जांच कर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया है, जिससे विभागीय अधिकारियों की कमीशन खोरी से इनकार नहीं किया जा सकता।
इलाके के लोगों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार और उन्हें संरक्षण देने वाले विद्युत अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर घटिया निर्माण रोकने और उसे ध्वस्त कराकर गुणवत्तापूर्ण नया निर्माण कराए जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.