बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित की, घोषणा
ओम प्रकाश चौबे
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राज्य में बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित करने की घोषणा की है। बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं। बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर उन सभी उपभोक्ताओं की जांच कराई जाएगी। इसकी घोषणा छतरपुर में विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान की गई।
सीएम शिवराज ने छतरपुर के नौगांव में एक जनसभा में कहा कि मुझे पता चला है कि आपने यहां बिजली के बिल बढ़ा दिए हैं। अपचिता मत करना मैं 1 किलोवाट तक बढ़े हुए बिल की वसूली को स्थगित कर दूंगा। सरकार आपके बिलों का भुगतान करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिजली का बिल भगवान ब्रह्मा ने लिखा है और इसे कम नहीं किया जा सकता। गरीब उपभोक्ताओं के बिजली बिल की वसूली स्थगित करेंगे, सरकार भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही किसान अनुदान पर ट्रांसफार्मर रखने की योजना शुरू कर रहे हैं, ताकि आपको बिजली की कोई दिक्कत न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.