बुधवार, 16 अगस्त 2023

कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण व सामूहिक राष्ट्रगान

कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण व सामूहिक राष्ट्रगान   

भानु प्रताप उपाध्याय   
शामली। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आजादी के 76वीं वर्षगाँठ को ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह ने निर्धारित समय प्रात: 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया और सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा आकाश में राष्ट्र के प्रतीक बैलून भी छोड़े गये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य द्वार तक जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया,सुश्री अर्चना शर्मा डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारीयों एवं स्वयंसेवकों द्वारा 75 ध्वज के साथ यात्रा निकाली गई। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपने टैलेंट के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सभी बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम की लंबी लड़ाई के बाद देश को आजादी मिली थी।डीएम ने कहा कि हमें उन अमर शहीदों के बलिदानों याद करना चाहिए उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हमारे देश को आजादी मिली थी। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी को अमृत काल के *‘‘पंच प्रण‘‘* की शपथ दिलायी गई कि ‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा। मैं शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर,राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा। 
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, सुश्री अर्चना शर्मा डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी सहित कलेक्ट्रेट/तहसील परिवार के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण सहित शहीदों के परिवारों के परिजन,पूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर अजय बाबू शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...