कुत्तों का जन्मदिन, केक काटा, लड्डू-इमरती बांटे
संदीप मिश्र
बरेली। दंपति ने अपने पालतू कुत्तों का जन्मदिन मनाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। थाली में सजाए गए केक को बच्चों के जन्मदिन की तरह काटा गया और मौके पर पहुंचे लोगों के बीच लड्डू, केक एवं इमरती वितरित किए गए। बर्थडे पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए डीजे का शोर शराबा खूब हुआ। दरअसल बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बोहित गांव में पत्नी रेणु के साथ खेती बाड़ी करने वाले श्याम बिहारी के कोई संतान नहीं है। इसलिए वह घर में पाले गए कुत्तों को ही अपनी संतान समझते हैं। बच्चों की तरह ही पति-पत्नी इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं और नहला धुलाकर दोनों को चारपाई पर सुलाया जाता है।
बीते दिन की शाम जब पूरा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम के साथ मना रहा था तो इस दौरान दंपति श्याम बिहारी एवं उसकी पत्नी रेणु ने भी अपने एक साल के पालतू कुत्ते लाल एवं भूरा का जन्मदिन पूरी शान शौकत के साथ मनाया। जन्मदिन को लेकर दंपति द्वारा की गई तैयारियों के अंतर्गत बाजार से केक मंगवाकर कुत्तों के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए पड़ोस पड़ोस के लोगों को भी बुलवा भेजा गया। केक काटने से लेकर कुत्तों के जन्मदिन की पार्टी की गई। पार्टी में आए बच्चों एवं बडों को बिस्किट, केक इमरती एवं लड्डू वितरित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.