बुधवार, 2 अगस्त 2023

दर-दुकानों के निर्माण के संबंध में डीएम की बैठक

दर-दुकानों के निर्माण के संबंध में डीएम की बैठक 

सार्वजनिक स्थल पर उचित दर-दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सार्वजनिक स्थल पर उचित दर-दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मॉडल शाप का निर्माण कार्य आगामी 02 दिवस में शुरू कराने एवं अवर अभियंता,आर0ई०एस० को मॉडल शाप के निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर तत्काल खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 75 मॉडल शाप के निर्माण के लिए उचित दर दुकानों का चिन्हांकन करते हुए तत्काल सूची उपलब्ध करायी जाएं। यह कार्य मनरेगा के मद से कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से विद्यालयां, पंचायत भवनों, ऑगनबाड़ी केन्दों सहित आदि शासकीय भवनों में बनाये जा रहें रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शेष रह गए। शासकीय भवनों में भी शीघ्र रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाय इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डी०सी० मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
फैज अहमद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...