मंगलवार, 22 अगस्त 2023

प्रेम: कोरिया से प्यार के लिए यूपी पहुंची किम

प्रेम: कोरिया से प्यार के लिए यूपी पहुंची किम  

सुनील श्रीवास्तव   
शाहजहांपुर। एक कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी कि प्यार अँधा होता है। यह कई बार सच भी लगती है। क्योकि हाल ही में अनेक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनको देख कर या सुन कर यही लगता है कि वाकई में ही प्यार अंधा होता है। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। 
प्यार के लिए अनेक लोग सरहदें तक पार कर लेते हैं। जैसे कि सीमा हैदर। सीमा हैदर के बाद अब एक और नया मामला सामने आ रहा है जिसमे साउथ कोरिया की किम बोह साउथ कोरिया से अपना प्यार पाने के लिए यूपी पहुंच गई। 
यूपी के शाहजहांपुर पहुंची किम बोह और प्रेमी सुखजीत सिंह  ने सिख रिती-रिवाज से शादी रचा ली। साउथ कोरियन बहू को भारतीय संस्कार और रीति रिवाज बेहद पसंद आ रहे हैं। वह उन्हें बखूबी निभा रही है। 
इस प्रेमी जोड़े ने 2 दिन पहले ही दोनों ने सिख रिती रिवाज से गुरुद्वारे में शादी रचाई। बता दें कि किम बोह हाथों में चूड़ा पहना हुआ है।  इसके साथ ही उसने मेहँदी भी लगाई हुई है। यही नहीं उसने लेहंगा चोली भी पहनी हुई है जो उसकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा रहा है। 
बता दें कि इनकी लव स्टोरी साउथ कोरिया में ही शुरू हुई थी। दरअसल सुखजीत सिंह 6 साल पहले साउथ कोरिया के बुसान शहर में नौकरी करने गए थे। यहां सुखजीत एक कॉफी रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। उन दिनों के बाद उसी रेस्टोरेंट में 23 साल की किम बोह भी बिलिंग काउंटर पर नौकरी करने आई थी।  यही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। 
उसके बाद 6 महीने के लिए सुखजीत जब घर आ गया तो किम से जुदाई सहन नहीं हुई वह उसके पीछे साउथ कोरिया से दिल्ली आ गई। यहां से अपने एक दिल्ली के दोस्त के साथ शाहजहांपुर सुखजीत के घर पहुंच गई। किम को अपने घर देखकर सुखजीत सिंह बहुत खुश हुआ। 
इसके बाद घरवालों ने 2 दिन पहले उनकी शादी कर दी। अब वो सुखजीत सिंह के फार्म हाउस पर रह रही है। बता दें कि किम 3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। अभी उनको भारत आये हुए डेढ़ महीना बीत चूका है। इसके तीन महीने पूरे होने के बाद वह वापिस चली जाएगी। इनके साथ सुखजीत भी जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...