नूंह में दो दर्जन स्थानों पर चला बुलडोजर
राजेश ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन की अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही। बता दें आज सुबह लगभग दो दर्जन मेडिकल स्टोर और अन्य दुकानों को ढहाया गया। प्रशासन ने गुरुवार शाम को हिंसा प्रभावित नूंह से करीब 20 किमी दूर तावड़ू में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले अप्रवासियों की झोपड़ियों को तोड़ दिया था।
वहीं नूंह में नलहड़ के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस तैनाती के बीच अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित लगभग दो दर्जन दुकानों, जिनमें ज्यादातर फार्मेसी थीं, को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया गया। बता दें ये दुकानें वहां सालों से हैं। बता दें कि शुक्रवार को भी दिन भर अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही थी। वहीं, जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं थीं। अलग-अलग इलाकों में अब तक 50 से 60 निर्माण तोड़े जा चुके हैं। वहीं गिरफ्तारी के डर से कई लोग भाग गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.