शनिवार, 12 अगस्त 2023

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव 

आदर्श श्रीवास्तव  
बांदा। पत्नी के लेक्चरर बनने का सपना पूरा करने के लिए जिस पति ने कभी दुकान तो कभी फैक्ट्री में घंटों काम किया ताकि उसकी पत्नी की पढ़ाई पूरी हो जाए। वह अपना मुकाम हासिल कर ले। वही पत्नी जब लेक्चरर बन गई तो पति के प्रति उसका रवैया बदल गया। स्थिति ऐसी हो गई कि जिस पति के सहयोग से वह लेक्चरर बनी अब उसी पति को अपने लायक नहीं मानती है। और तो और शुक्रवार को तो गजब ही हो गया जब पति की मामूली बात इस कदर नागवार गुजरी कि महिला ने अपने भाई को बुलाकर पति की जमकर पिटाई करा दी। यहां तक कि साले ने भी अपने जीजा को इतना मारा कि उसकी टांग टूट गई।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना बाँदा जिले से उजागर हुई है। यहां के कामता प्रसाद ने अपनी टूटी टांग और मारपीट की शिकायत पुलिस से की और आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि नौ साल पहले जब उनकी शादी हुई तब पत्नी ने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है तो लेक्चरर बनना चाहती है। कामता ने उसके सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए अलग अलग तरीके की मेहनत की। अपना सबकुछ पत्नी की पढाई को पूरा करने लिए न्योछार करते रहे। कामता के सहयोग और पत्नी की मेहनत का प्रतिफल रहा कि वह लेक्चरर बन गई।
हालांकि लेक्चरर बनने के कुछ समय बाद ही पत्नी का कामता के प्रति व्यवहार बल गया। अब उसे पति का स्टेट्स अपने लायक नहीं लगने लगा। इसी वजह से पति से आए दिन झगड़ा करने लगी। कामता ने कहा कि उसकी नौकरी छूट गई और इसे लेकर पत्नी ताना मारती है। उसके दो बच्चे हैं, बेटा 8 साल का है, जबकि बेटी 5 साल की है।
कामता ने कहा कि मामूली बात को लेकर जब उसकी पत्नी से शुक्रवार को कहा-सुनी हुई तो पत्नी अपने भाई को बुला लाई। फिर दोनों ने मिलकर कामता की जमकर पिटाई की। यहां तक कि इससे कामता का टांग भी टूट गया। बेहाल कामता ने पुलिस के 112 पर फोनकर खुद की जान बचाने की गुहार लगाई। अब बाँदा के थाना बिसंडा की पुलिस ने इस मामले में कामता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कामता का कहना है कि जिस पत्नी को वह खूब मेहनत करके पढ़ाया-लिखाया वही अब कहती है कि मैं उसके और बच्चों के लायक नहीं हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...