शनिवार, 26 अगस्त 2023

भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार

भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार 

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जनता के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़े स्तर पर खिलवाड़ हो रहा है। ऐसा नहीं है कि विभाग में ईमानदार अधिकारी नहीं है। लेकिन कुछेक भ्रष्टाचारी अधिकारी रिश्वत के रूप में मोटी रकम वसूल कर जनता के स्वास्थ्य से यह घिनौना खेल खेल रहे हैं। ऐसे अधिकारियों की वजह से पूरे विभाग पर उंगली उठ रही है। 
आपको बताते चलें की मात्र लोनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगभग 24 अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें से 80 फ़ीसदी केंद्रों पर अयोग्य व्यक्ति के द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाता है। केंद्र संचालकों में कई लोग राजनीतिक पकड़ रखते हैं और रिश्वतखोर अधिकारियों को मुंह मांगी रकम देकर, यह कृत्य निर्बाध रूप से कर रहे हैं। जिसके कारण जनता के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़े स्तर पर धोखा किया जा रहा है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध लामबंद ढंग से कार्रवाई की जा रही है। जिसके कारण जनपद की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है। जगह-जगह और सस्ते झोलाछाप  चिकित्सकों के स्थान पर योग्य चिकित्सक के द्वारा ही परीक्षण किया जाएगा। जिसका सीधे तौर पर जनता को लाभ मिलेगा। ठीक इसी प्रकार से अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक केंद्रो लिए एक समिति गठित करके इस प्रकरण की सघन जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। जो अधिकारी रिश्वतखोरी के दम पर इस अवैध चिकित्सा परीक्षण के कार्य को कराने में संलिप्त है। उसका असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की यह जिम्मेदारी भी है और अधिकार भी है। जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ होने से रोकने का सतत प्रयास करने की भी आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...