रविवार, 6 अगस्त 2023

दिल्ली मेट्रो की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की

दिल्ली मेट्रो की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की   

मोमिन अहमद   
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके काम की खबर है। अब मेट्रो से आने जाने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। जी हां, डीएमआरसी ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी है। डीएमआरसी ने कहा, ‘सिक्योरिटी अपडेट- स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़े सुरक्षा उपायों के चलते अतिरिक्त समय चाहिए। ऐसे में यात्रियों का कुछ अतिरिक्त समय लगेगा। आपसे सहयोग की अपेक्षा है।’
दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगी है। दिल्ली मेट्रो ने भी इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। मेट्रो की सुरक्षा और जांच में लगी सीआईएसएफ और मेट्रो रेल पुलिस दोनों ही सतर्कता बरतते हुए मेट्रो परिसर में आने वाले यात्रियों की कड़ी जांच में लगे हुए हैं।
मेट्रो ने लोगों को अलर्ट कर दिया है जिससे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने या लंबी लाइन लगने से वे घबराएं नहीं। एक-एक व्यक्ति की सिर से पैर तक जांच करने के बाद ही उन्हें मेट्रो में बैठने दिया जा रहा है। 15 अगस्त इसी तरह के हालात देखने को मिलेंगे।
अब तक जहां मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर गेट से केवल गुजरना पड़ता था, वहीं अब डीएमआरसी ने मेट्रो परिसर के अंदर तीन स्तरीय जांच व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे मेट्रो में सवार होने के लिए यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है और यही कारण है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतार नजर आ रही है। यह व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। इसके अलावा, पार्किंग, स्टोर और मेट्रो परिसर के बाहर भी सघन जांच की जा रही है।
10 मिनट पहले पहुंचें मेट्रो स्टेशन
सबसे ज्यादा दिक्कत उन मुख्य स्टेशन पर हो रही है जहां पर जंक्शन या इंटरचेंज प्वाइंट हैं और जहां पर सरकारी कर्मियों के साथ आम यात्रियों की बहुलता होती है। इनमें राजीव चौक, मंडी हाउस, चावडी बाजार, चांदनी चौक, नई दिल्ली, आईएसबीटी, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, एम्स, करोल बाग, साउथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर और एयरपोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो स्टेशन पर जांच में लगने वाले समय और यात्रियों की लंबी लाईन को देखते हुए सीआईएसएफ की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है, इसलिए मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि वे सामान्य दिनों से कुछ मिनट पहले घर से निकलें। ताकि उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मेट्रो के यात्री ध्यान दें 5 बड़ी बातें
स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते मेट्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मेट्रो स्टेशनों पर अब तीन स्तरीय सुरक्षा जांच शुरू हो गई है। सुबह-शाम भीड़ ज्यादा होने पर सुरक्षा जांच में समय लग सकता है इसलिए पहले से प्लान करके घर से निकलें। अब मेटल डिटेक्टर के गेट पर ही जवान तैनात किए गए हैं। यानी गेट के पहले और बाद में भी जांच होगी। सुबह-शाम ऑफिस या बाहर निकलने वालों के लिए डीएमआरसी ने कहा है कि समय ज्यादा लेकर घर से निकलें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...