5 हजार की रिश्वत मांगने वाला लेखपाल गिरफ्तार
संदीप मिश्र
वाराणसी। जमीन की पैमाइश करने की एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि वाराणसी के थाना रोहनिया इलाके की राजा तालाब गांव के एक व्यक्ति ने जमीन पर पैमाईश के लिए प्रार्थना पत्र दिया हुआ था। अपनी जमीन की पैमाईश कराने के लिए जब उसने हलके के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद से संपर्क किया तो राजेंद्र प्रसाद ने उससे जमीन की पैमाइश करने की एवज में 5 हजार की मांग की। जब लेखपाल ने बिना पैसे के रिश्वत के पैमाइश करने से मना कर दिया तब पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत मांगने की शिकायत की। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रिश्वत मांगने वाले लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम ने रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी लेखपाल को जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.