लूट की घटना का सफल अनावरण, 1 गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लाख पैंसठ हजार रूपये, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, एक बायो मैट्रिक मशीन, दो नोटपैड , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (अपाचे) व अन्य सामान बरामद किया गया।
बता दें कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त करछना अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत लूट के मुकदमे में सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त सूरज कुमार बिन्द पुत्र राकेश बिन्द निवासी ग्राम एकौनी खड़िहान थाना कौंधियारा, हालपता एडीए कालोनी नैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लाख पैंसठ हजार रूपये, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, एक बायो मैट्रिक मशीन, परमीशन फार्म, दो नोटपैड, लोन वितरण परमीशन पावती, कारपोरेशन गेम 4 पीस, कलेक्शन शीट व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल (अपाचे) बरामद किया गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार 1 जुलाई 2023 को समय पौने चार बजे शाम भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लि0 में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत सूरज कुमार बिन्द पुत्र राकेश कुमार बिन्द निवासी खड़ियान थाना कौंधियारा प्रयागराज जो अपने कार्यक्षेत्र से चार सेन्टर से मीटिंग कर किस्त की धनराशि बैग में लेकर शाखा कार्यस्थल आते समय मटियारी तेन्दुआवन मोड़ के पास दो मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस UP704046 व TVS राइडर बिना नम्बर पर सवार कुल 03 व्यक्तियों द्वारा रोककर कलेक्शन की धनराशि 180620/- रूपये व सैमसंग टैबलेट जिसका सिरीयल नंबर 352140901857738 तथा बायो मैट्रिक मशीन H210477649 और CGT अमाउंट 335 रूपये लेकर भाग गये थे। सूरज कुमार बिन्द द्वारा घटना की सूचना अपने कम्पनी के अधिकारी व डायल 112 पर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आवेदक रंजीत कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम चिरौड़ी पो0 बगईखुर्द थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज हालपता शाखा प्रबंधक भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लि0 एडीए त्रिवेणी नगर नैनी प्रयागराज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/23 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया था। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूरज कुमार बिन्द का खर्चा, घूमना फिरना व मौजमस्ती करना काफी ज्यादा है। जिससे सूरज के खर्चे पूरे नहीं होते थे। सूरज की नियत खराब हो गयी थी तथा वह स्वयं यह प्लान तैयार किया था कि कम्पनी को लूट बता देगे तो सभी पैसा बच जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.